Click Here

सोना खाद


सोना खाद

 1.शौचालय का सोख्ता गड्डा भरने के 12 से 18 महीने के बाद जीवाणुओ के द्वारा मल को सोना खाद (जैविक खाद) में परिवर्तित कर दिया जाता है ।

2.यह खाद सुखा बदबू रहित एवं हानिकारक जीवाणुओं से मुक्त खाद है बाजार में सोना खाद ₹300 किलो से ₹400 किलो प्रति दर पर उपलब्ध है।

3. लाभार्थी अपने सोख्ता गड्ढा से यह तैयार खाद आसानी से निकालकर उपयोग में ले सकता है लाभार्थी अपने इस कार्य में 1.5 परसेंट नाइट्रोजन व फास्फोरस 1.7 परसेंट 0.5 फोटोस पर्याप्त मात्रा में होती है।

4. इन दिनों इस खाद का उपयोग का जैविक खेती की जा रही है ।

5.यह सोना खाद फसलों के लिए गुणकारी है इससे अच्छी पैदावार होती है एवं खाद्यान्न की गुणवत्ता एवं अच्छा स्वाद होता है ।

6.शहरों में जैविक खाद कृषि उत्पाद विक्रय केंद्र खोले गए हैं उत्पाद सुगमता से खरीदे जा सकते हैं एक व्यक्ति के 1 वर्ष के मल मूत्र एवं कचरे से औसतन नाइट्रोजन 5.8 किलोग्राम फास्फोरस 2.3 किलोग्राम और पोटाश 2.5 किलोग्राम प्राप्त होता है ।

7. घरों में मल से सोना खाद बनाकर मैला ढोने की प्रथा पर रोक संबंधी नियम की पालना में हम सब सहयोगी बन सकते हैं।

सोना खाद सोना खाद Reviewed by Education Raj on February 21, 2021 Rating: 5
Powered by Blogger.