Google Earth Pro
SLRM का काम अब गूगल अर्थ पर ही online दिखाई देगा इसके लिए गूगल अर्थ के जरिये kml file तैयार की जाएगी kml file तैयार करने के लिए सबसे पहले एक एक्सेल शीट पर ऑफलाइन डाटा तैयार किया जायेगा जो डाटा तैयार किया उसमे ग्राम पंचायत का नाम और ग्राम का नाम और कार्य के longitude and latitude अंकित किये जायेंगे तथा जितने कार्य online google earth पर अपलोड होगे उतने कार्यो के longitude and latitude अंकित किये जायेंगे लेकिन kml file बनाने के लिए फाइल का फॉर्मेट भी चेंज करना होगा तभी एक्सेल फाइल गूगल अर्थ पर अपलोड होगी अन्यथा फाइल अपलोड नही होगी
excel file format change for KML File :- CSV commadelimited
फिर इसके बाद फाइल सेव होने के लिए कमांड मागेगा तो yes करना है इस तरह फाइल csv format मैं सेव हो जाएगी अब फाइल तैयार है अपलोड होने के लिए अब गूगल अर्थ प्रो खोले फिर फाइल के आप्शन पर जाकर CLICK करे वह पर पोपअप मेनू ओपन होंगे उनमे से IMPORT या OPEN पर CLICK करे फिर इसके बाद वह फाइल SELECT करे जो तैयार की थी वो फाइल तभी शो होगी जब TEXT मैं GENERIC TEXT SELECT करे फाइल ओपन हो जाएगी इतना करने के बाद अब आपके सामने न्यू मेनू ओपन होगा उसमे आपकी KML File का प्रीव्यू दिखेगा उसमें आपको सेलेक्ट करना है की आपको ऑनलाइन KML File किस तरह दिखानी है साथ ही एक बटन भी दिखेगा Next का उस पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद फिर से Next करना होगा और अंत मैं Finish करना रहेगा finish करने के बाद एक और न्यू पोपअप मेनू ओपन होगा उस पर ok करना है ok के बटन पर क्लिक करने पर आपके सामने सेलेक्ट बॉक्स ओपन होगा यहा पर आपको कुछ बातो का धयान रखना होगा वो इस प्रकार है
1. जिस आप्शन को आप सेलेक्ट करोगे उसको final समझ के ही सेलेक्ट करे नही तो उसको चेंज करने मैं आपको फिर मेहनत करनी पड़ेगी
2. ओपन हुए बोक्स मैं आप उस आइटम को सेलेक्ट करे जिस को आप Google Earth Pro पर दर्शाना चाहते है इसलिए आप वहा पर Work Name ही सेलेक्ट करे
👉 फिर इसके बाड़े कलर चुने जिस कलर से आपको वर्क नाम दर्शाने है वही कलर चुने और लास्ट मैं वर्क के Icon सेलेक्ट करे जिस भी Icon से आपको कार्य दिखाने है वही Icon यहा चुने फिर ok के बटन पर क्लिक करे
अब Google Earth Pro पर आपकी Kml File तैयार हो जाएगी अब Kml File का वर्क ड्रा करने का ही काम बचेगा
Reviewed by Education Raj
on
January 10, 2021
Rating:
